Home Hindi quotes Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी एवं क्वोट्स हिन्दी में..!

Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी एवं क्वोट्स हिन्दी में..!

by Free Wishes Quotes Messages
Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi

 

“आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए”

“जो चाहा वह मिल जाना सफलता है जो मिला है उसको चाहना प्रसन्नता है”

“अगर तुम्हें कुछ करने की इच्छा हो तो दुनिया में कोई काम असंभव नहीं है”

“राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है”

“मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है”

“जिंदगी में रिस्क लेने से कभी डरो मत या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी”

“अमीर इतना बनो की कितनी भी कीमती चीज को जब चाहो तब खरीद सको और कीमती इतना बनो कि इस दुनिया का कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके”

“जिंदगी में किसी को कसूरवार ना बनाओ अच्छे लोग खुशियां लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा”

“सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत”

“इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ और पैसा कहता है कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ”

“नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं”

“फिर तो ख़ामोशी भी सुनती है दुनिया लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है”

“अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो भीड़ साहस तो देती है मगर पहचान छीन लेती है”

“यदि हार की कोई संभावना ना हो तो जीत का कोई अर्थ ही नहीं है”

“आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते लेकिन आप अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्चित तौर पर आपकी आदतें आपकी भविष्य बदल देगी”

“मैं तुरंत नहीं लेकिन निश्चित तौर पर जीतूँगा”

“यदि जिंदगी में कभी बुरा वक्त नहीं आता तो अपनों में छुपे गैर और गैर में छुपे अपने का कभी पता नहीं चलता”

“हारने से पहले हिम्मत से लड़ना लेकिन लड़े बिना हार न मानना”

“पेड़ के कटने का किस्सा ना होता अगर कुल्हाड़ी के नीचे लकड़ी का हिस्सा ना होता”

“लोगों को तीर की तरह चुभती है बातें मेरी शायद निशाना बहुत अच्छा है मेरा”

“पत्थर नहीं हूं मुझ में भी नमी है, दर्द बयां नहीं करता बस इतनी सी कमी है”

“बात अगर मतलब की हो तो सब समझ जाते हैं, लेकिन बातों का मतलब समझना किसी-किसी को आता है”

“जब तुम्हें कोई छोड़ जाए तो चले जाने दो, और अपनी जिंदगी में इतना मेहनत करो और इतना बड़ा बनो की अगली बार जब वह सामने आए तो तुम्हें देखने की उसकी औकात ना हो”

“एक जैसी दिखती थी माचिस की तिलिया, कुछ ने दिए जलाएं कुछ ने घर”

 
READ MORE  Hindi Good Morning Quotes, Shayari, SMS, Messages With Images

You may also like

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?