Home Hindi quotes Hindi Love Quotes Status | हिंदी लव कोट्स स्टेटस दिल छूने वाले..!

Hindi Love Quotes Status | हिंदी लव कोट्स स्टेटस दिल छूने वाले..!

by Free Wishes Quotes Messages
Hindi Love Quotes

“आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.”

“लाइफ में कोई ऐसा भी होना चाहिए जिस से हम अपनी सारी बातें शेयर कर सके!”

“कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे, मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे…!”

“अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह हम से भी ज़्यादा करता है”

“प्यार तो दिल से होना चाहिये…. किस्मत का क्या है… वो तो कभी भी बदल सकती है….!”

“प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो,
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो,
तमन्ना ये है कि न देना कभी धोखा,
फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो…!”

“रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दो से नही, “नाराजगी” शब्दो मे होनी चाहिए, दिल मे नही..!”

“हम तो आप के प्यार में हद से गुजर जायेंगे, अगर आप न मिले जिंदगी में तो सच मुच कुछ कर जायेंगे.”

“काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ”

“अच्छा लगता है.. जब मेरे बिना कुछ कहे… बस मुझे देख कर.. तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं…!”

“दुनिया मे पैर भिगोये बिना समुद्र तो पर किया जा सकता है , पर आँखे भिगोये बिना प्यार नही किया जा सकता।”

“न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।”

“प्यार ही जिंदगी है. और यदि आपने प्यार नही किया तो जिंदगी में कुछ नही किया.”

“मैं लोगों से नफ़रत नही करता बल्कि मैं उनसे प्यार करता हूँ जो कि मुझे प्यार करते है।”

“अपने दिल में प्यार रखिये क्योंकि इसके बिना जिन्दगी जैसे है जैसे कि कोई बिना फूलो के बगीचा |” — Oscar Wilde

“सोने से पहले मेरी आखरी सोच हो तुम, और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम।”

“चाहुं तो भी तुझसे गुफ्तगू हो नही सकता,
दिल रोया इतना कि चुप हो नही सकता,
भले ही तुझ पर जिंदगी निसार कर दुं पर,
तुझे मेरे प्यार का अहसाह हो नही सकता।”

“किसी को चाहकर छोड़ देना तो आसान है, लेकिन किसी को छोड़कर भी चाहो तो पता चलेगा मोहब्बत किसे कहते है।”

“जिस तरह एक फूल बिना धूप के नहीं खिलता है ठीक उसी तरह प्यार के बिना जीवन भी नहीं है | ” — Max Muller

“तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल मे जगह जो ऐसी बनाई है।”

“सबसे प्रिय आवाज उस महिला की हमे लगती है जिस से हम प्यार करते है | ”— Jean de la Bruyere

“किसी के द्वारा मिला प्यार आपको शक्ति देता है और जब आप किसी से प्यार करते है तो आपको हिम्मत मिलती है | ”— Lao Tzu

“मेरे दिल को यूँ कैद ना कर ए पगली, हम दिल के नवाब है, तेरे पिंजरे के पंछी नहीं !!”

“सबसे अच्छा जो हो सकता है वो है एक दूसरे को जिन्दगी में बनाये रखना ।” — Audrey Hepburn

“एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया, तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ।”

“कभी रूठ न जाना, मुझे मनना नही आता…!”

“उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नही लेकिन, दिल करता है के में उम्र भर उसका इंतजार करू।”

“प्रेम एक ऐसा फल है, जो हर मौसम में मिलता है और जिसे सभी पा सकते हैं” ~ मदर टेरेसा

“प्यार की शुरुआत मुस्कान से ही होती है, इसीलिए सबसे मुस्कुरा कर मिलना चाहिए।” – Mother Teresa Quotes on Love

“अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही और सोने से पहले याद करता है तो यकीनन आप उसके लिये “बहुत खास” हो”

“जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए, वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान।”

“कितना अच्छा लगता है ये सुनना, जब कोई व्यस्त होने पर भी ये बोले, आप से ज्यादा जरुरी नही है कुछ भी मेरे लये।”

“मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है.. जब मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो !!”

“लोग बदलते हैं, हालात बदलते हैं, प्रेम करने वाले बदलते हैं मगर प्रेम कभी नहीं बदलता।”

“सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता, प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं”

“कितनी खूबसूरत हो जाती है उस वक़्त दुनिया, जब कोई अपना कहता है, तुम याद आ रहे हो।”

“प्यार जिन्दगी है अगर आप इसे खो देते है आप जिन्दगी खो देते है |” — Leo Buscaglia

“इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता, एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से नही जाता।”

“तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ, मैं तुझसे शुरू होकर तुझमे खत्म हो जाऊं।”

READ MORE  Hindi Good Morning Quotes, Shayari, SMS, Messages With Images

You may also like

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?